देश बदल रहा है
लोक अदालत की मेंबर बनीं पंजाब की पहली ट्रांसजेंडर मोहिनी
किन्नरों की दशा व बेहतरी पर करेंगी पीएचडी
बदलाव की ओर बड़ा कदम : बधाई
हर हर मोदी घर घर मोदी
__________________________________________
9 साल से लुधियाना में रह रही राजस्थान की मोहिनी किन्नरों की बेहतरी के लिए सोसायटी चला रही हैं
नेशनल लोक अदालत की मेंबर बनी पंजाब की पहली ट्रांसजेंडर मोहिनी अब अपने समाज के लोगों की दशा-दिशा पर पीएचडी करने की तैयारी कर रही हैं। राजस्थान में झुंझनूं के एक छोटे से गांव में जन्मीं मोहिनी तकरीबन 9 साल से लुधियाना में रह रही हैं। पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेज्युएट, सोशल वर्क में मास्टर डिग्री कर चुकी मोहिनी जुरिस्ट बनने के बाद भी अपने समाज से जुड़ी हुई हैं। बधाइयां मांगना, डेरे में सेवा करना सब कुछ पहले की तरह ही है। वह किन्नर समाज के लोगों के लिए एक सोसाइटी भी चला रही हैं। वह कहती हैं कि किन्नरों को स्वरोजगार की ट्रेनिंग देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं ताकि पेट पालने के लिए किसी को गलत काम न करना पड़े।