N. Kishor Verma's Album: Wall Photos

Photo 192 of 302 in Wall Photos

✨✨✨ *संपर्क और संजोग* ✨✨✨

एक साधु का न्यूयार्क का बड़ा पत्रकार इंटरव्यू ले रहा था
पत्रकार ने जैसा प्लान किया था वैसे ही इंटरव्यू लेना शुरू किया।
पत्रकार-सर, आपने अपने लास्ट लेक्चर में संपर्क (Contact) और संजोग (Connection) पर स्पीच दी थी, लेकिन यह बहुत कन्फ्यूज करने वाली थी। क्या आप इसे समझा सकते हैं?
साधु मुस्कराये और उन्होंने उल्टा प्रश्न कुछ अलग पत्रकार से ही पूछना शुरू कर दिया।
"आप न्यूयॉर्क से हैं?"
पत्रकार: "Yeah..."
सन्यासी: "आपके घर में कौन कौन हैं?"

पत्रकार को लगा कि साधु उनका सवाल टालने की कोशिश कर रहा है क्योंकि उनका सवाल बहुत व्यक्तिगत और उसके सवाल के जवाब से अलग था।

फिर भी पत्रकार बोला: मेरी "माँ अब नहीं है, पिताजी हैं तथा 3 भाई और एक बहिन है जो सब शादीशुदा हैं।"

साधू ने चेहरे पे एक मुसकान के साथ पूछा: "आप अपने पिता से बात करते हैं?"

पत्रकार का चेहरा गुस्से में लगने लगा...

साधू ने पूछा: "आपने अपने पिताजी से last कब बात की?"

पत्रकार ने अपना गुस्सा दबाते हुए जवाब दिया : "शायद एक महीने पहले।"

साधू ने पूछा: "क्या आप भाई-बहिन अक़्सर मिलते हैं? लास्ट आप सब कब मिले एक परिवार की तरह?"

इस सवाल पर पत्रकार के माथे पर पसीना आ गया कि इंटरव्यू मैं ले रहा हूँ या ये साधु? ऐसा लगा साधु, पत्रकार का इंटरव्यू ले रहा है?

एक आह के साथ पत्रकार बोला: "क्रिसमस पर 2 साल पहले".

साधू ने पूछा: "कितने दिन आप सब साथ में रहे?"

पत्रकार अपनी आँखों से निकले आँसुओं को पोंछते हुये बोला: "3 दिन..."

साधु: "कितना वक्त आप भाई बहनों ने अपने पिता के बिल्कुल करीब बैठ कर गुजारा?

पत्रकार हैरान और शर्मिंदा दिखा और एक कागज़ पर कुछ लिखने लगा...

साधु ने पूछा: " क्या आपने पिता के साथ नाश्ता, लंच या डिनर लिया? क्या आपने अपने पिता से पूछा के वो कैसे हैं? माता की मृत्यु के बाद उनका वक्त कैसे गुज़र रहा है?

पत्रकार की आंखों में आंसू छलकने लगे।

साधु ने पत्रकार का हाथ पकड़ा और कहा: " शर्मिंदा, परेशान या दुखी मत होना। मुझे खेद है अगर मैंने आपको अनजाने में चोट पहुंचाई है ... लेकिन ये ही आपके सवाल का जवाब है "संपर्क और संजोग (Contact and Connection)

आप अपने पिता के सिर्फ संपर्क (Contact) में हैं पर आपका उनसे कोई 'Connection' (संजोग) नही है. You are not connected to him.. आप अपने father से संपर्क में हैं जुड़े नहीं हैं।

Connection हमेशा आत्मा से आत्मा का होता है। heart से heart होता है...
एक साथ बैठना, भोजन साझा करना और एक दूसरे की देखभाल करना, स्पर्श करना, हाथ मिलाना, आँखों का संपर्क होना, कुछ समय एक साथ बिताना ...

आप अपने पिता, भाई और बहनों के संपर्क ('Contact' में हैं लेकिन आपका आपस में कोई'संजोग'(Connection) नहीं है।"

पत्रकार ने आंखें पोंछी और बोला: "मुझे एक अच्छा और अविस्मरणीय सबक सिखाने के लिए धन्यवाद।"

वो तब का न्यूयार्क था पर आज ये भारत की भी सच्चाई हो चली है, at home और society में सबके हज़ारो संपर्क (contacts) हैं पर कोई connection नहीं. कोई विचार-विमर्श नहीं... हर आदमी अपनी नकली दुनियां में खोया हुआ है।