Ejaz Akhter's Album: Wall Photos

Photo 100 of 132 in Wall Photos

बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपी रमेश प्रताप सिंह के सर में कीड़े पड़ने से हुई मौत!
[Vide websitte : http://teesrijungnews.com/]

बस्ती।बाबरी मस्जिद की शहादत मुसलमानों के लिए ही नहीं देश और दुनियां के लिए बड़ी घटना थी, यह ऐसी घटना थी जिसने भारत के चरमपंथी, अतिवादी रूप को सब के सामने ला दिया था, दुनियां जान चुकी थी कि भारत में एक संगठन के चरमपंथी लोग अन्य धर्मों के मानने वालों के प्राथना िस्थलों पर हमला करते हैं उन्हें संगठित होकर सरकारों की मदद से गिराते हैं|बाबरी मस्जिद को शहीद करने वाले लोगों के सम्बन्ध में समय समय पर समाचार आते रहते हैं, कई तो ऐसे लोग हैं जो शर्मिन्दिगी और पछतावे के कारण खुद से इस्लाम धर्म में शामिल हो गए, कई लोगों को निकारण भय सताता रहता है, उन्हें लगता है कि जैसे कोई अदृश्श्य शक्ति उन को घेरे हुए है, लातूर में आये भयानक भूकंप में भी सबसे अधिक वह लोग शिकार बने थे जो बाबरी मस्जिद गिराने में शामिल थे|

बजरंग दल के प्रमुख पदों पर रहे और बाबरी विध्‍वंस के मुख्य आरोपी 72 वर्षीय रमेश प्रताप सिंह का उनके निवास स्थान बेलाड़ी में 18 मई की शाम ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया। उनकी मौत से राजनीतिक गलियारे में मायूसी की लहर दौड़ पड़ी है। परिजनों की ओर से उनका अंतिम संस्कार अमहट स्थित कुवानो नदी पर आज किया गया।