*एक जैन मंदिर की बगल मे एक नाई की दुकान थी। जहां वह रहता भी था।*
*जैन मंदिर पुजारी और नाई दोनों मित्र बन गये थे |*
*नाई हमेशा ही जैन मंदिर पुजारी से कहता,*
*ईश्वर ऐसा क्यों करता है,*
*वैसा क्यों करता है ?*
*यहाँ बाढ़ आ गई,*
*वहाँ सूखा हो गया,*
*यहाँ एक्सीडेंट हुआ,*
*यहाँ भुखमरी चल रही है*
*नौकरी नहीं मिल रहीं हमेशा लोगों को ऐसी बहुत सारी परेशानियां देता रहता है |*
*एक दिन उस जैन मंदिर पुजारी ने मित्र नाई को सामने सडक पर बैठै एक इंसान से मिलाया,*
*जो भिखारी था,*
*बाल बहुत बढ़े थे,*
*दाढ़ी भी बहुत बढ़ी थी।*