पुज गए सारे पिता ऑनलाइन आज और भरमार होगी फादर्स डे के दर्द भरे पोस्टिंग की ,कल क्यों नहीं हुई इतनी पोस्टिंग ? भाई दूसरों की पोस्टिंग से शब्द और भावनाएं चुराने में समय भी तो लगता है और फिर इतवार था पत्नी जी को घुमाने भी ले जाना था ना पिता/फादर इस उम्र में कहां भागे जा रहे हैं और नहीं हैं तो फोटो से थोड़ी भाग जायेंगे-समर्पित उन सब पितृ भक्तों के लिए जो उनको सिर्फ ऑनलाइन याद करते हैं.