पायल शर्मा's Album: Wall Photos

Photo 149 of 4,532 in Wall Photos

भारत भावनाओं का देश है, और इसे समय-समय पर यहाँ के नागरिकों ने साबित भी किया है। भारत के अंदर दया, करुणा, दानशीलता, सहनशीलता और त्याग कूट-कूट कर भरी हुई है।
दुनिया में ऐसा अनोखा देश कहीं नहीं मिलेगा जहाँ के बच्चे-बच्चे में प्रेम की भावना समाई हुई है।
अभी ताजा उदाहरण तमिलनाडु के विल्लुपुरम में रहने वाली 9 साल की बिटिया अनुप्रिया का है। इस बिटिया ने अपने घर के टेलीविज़न में केरल की तबाही देखी। लोगों के मरने और शहर के शहर, गाँव के गाँव तबाह हो जाने का मंज़र देखा। इस प्यारी बिटिया का दिल भर आया। उसने पिछले 4 साल से अपने गुल्लक में जमा किये गए साईकिल खरीदने के लिए 9 हजार रुपयों को सहायता के लिए भेज दिया।
हमें नाज़ है तुम पर अनुप्रिया