पायल शर्मा's Album: Wall Photos

Photo 171 of 4,532 in Wall Photos

केरल की बर्बादी में छिपा है गहरा राज

क्यों कैसे ये लोग मर रहे समय बताता आज

समय बताता आज ज्यादा दिन की बात नही

कांप उठे जब देवराज दुष्टों की थी रीत नई

बीच सड़क पे कत्ल हुआ जब देवप्रिया गौ मात का

धर्म गवाही स्वयं दे रहा उस दुष्ट भयावह रात का

क्रुन्दन करती गौ माता का जब रक्त बहा था केरल में

अश्रुधार और चित्कारों का शाप लगा था केरल में

रक्त पिपासु इन दुष्टों ने सरेआम फिर खून पिया

गौ भक्षण कर कामधेनू का देवताओं को रुष्ट किया

गौ माता का करूण रुदन जब व्याप्त हुआ था त्रिभवन में

बरबादी तभी लिखी गई थी केरल के हर कण कण में

दुष्टों तुमको लाज न आई गौ माँस को खाने में

माँ ऐं भी कुछ ना बोली पुत्रों के दूध लजाने में

हाय लगी और शाप लगा सन्ताप लगा अब केरल में

गौ माता की अश्रुधार का सैलाब उठा है केरल में

इंद्रदेव के कम्पन से बन काल मेघ अब बरस रहे

गौ रक्त पिपासु दुष्ट मलेच्छ कणकण को अब तरस रहे

तड़प रहे जैसे तड़पी थी देवप्रिया गौ माता हमारी

यूँ ही तड़पोगे और मरोगे धर्म प्रिय सृष्टि है सारी