पायल शर्मा's Album: Wall Photos

Photo 899 of 5,430 in Wall Photos

भाई ये काले कपड़े पहनकर कुम्भ में नहाने का कोई योग था क्या?
कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी तो दो सप्ताह पहले ही नहाने आयीं थीं, लेकिन हमारे पीएम साहब तो कल आये थे। वैसे कल दिन में उन्होंने गोरखपुर में एक जनसभा किया था जिसमें दूसरे रंग का कपड़ा पहने हुए थे। अब इस काले कपड़े का क्या चक्कर है भाई जो नहाने के समय इसे धारण करना पड़ा।