पायल शर्मा's Album: Wall Photos

Photo 1,057 of 4,612 in Wall Photos

कभी सोचा ना था, ऐसा वक़्त भी आयेगा ।
प्यारे दोस्तों से मिलने से भी मन कतरायेगा,

मां-बाप अपनी बेटी को पीहर आने न देंगे,
सास-ससुर बहू को घर से बाहर जाने ‌न देंगे,

घर की मेड के लिए भी दरवाजा खुल न पायेगा,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !

मां बोले - फोन पर बातें करती रहना,
वीडियो कॉल करके शक्ल देख लेना,
पर पीहर की तरफ कदम मत बढ़ाना..!

सासुजी बोलें - दो चार काम कम कर लेना,
कहा-सुनी हो तो दो बातें तुम भी कह लेना,
पर प्यारी बहु पर्स उठाकर चल मत देना,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !

बहू बोले- सासुजी! टोका टाकी कर लेना,
जी चाहे उतना हमसे लड़ लेना,
पर मंदिरों की तरफ मुड़ मत जाना,
ससुर जी ! चाय पर चाय बनवा लेना,
हिसाब-किताब घर पर ही कर लेना,
पर बाजार की ओर मत निकल जाना,

पति देव ! घोड़े बेच कर सो लेना,
तुम भले टीवी से ही चिपके रहना,
पर आफिस की ओर रुख मत करना,
बच्चों ! घर में भले इतना मचाना तूफान,
पर बच्चो घर से बाहर भाग मत जाना,

एक वायरस! ऐसी भी भावनाएं जगाएगा ,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !

दोस्तों से मिलने के लिए मन तरसेगा,
वक़्त तो बहुत होगा, पर मिल नहीं पायेंगे,

केवल सलामती की दुआएं करते रह जाएंगे,
मेल-मिलाप की जगह परस्पर दूरियां बढाएंगे।

एक विदेशी वायरस, ऐसा हमें डरायेगा,
जिंदगी की लड़ाई, अकेले लड़ना सिखाएगा,
कभी सोचा ना था.. ऐसा वक़्त भी आयेगा !,,,,,