डॉ. आंबेडकर ने सिर्फ दलितों के लिए किया, ऐसा जो कहते हैं ये खास उनके लिए
कर्मचारीयों को मिलने वाली प्राथमिक सेवाएं जो सिर्फ डॉ. आंबेडकर की वजह से संभव हो पाई
● रोजगार बदली - Employment Exchange
● कर्मचारी राज्य बीमा - Employees State Insurance (ESI)
● कर्मचारी संगठनकी मान्यता - Compulsory Recognition for Trade of Union
● महंगाई भत्ता - Dearness Allowance (DA)
● भुगतानी छुट्टियाँ - Paid Holidays
● स्वास्थ्य बीमा - Health Insurance
● कानूनन हडताल का अधिकार - Legal Strike Act
● भविष्य निधि - Provident Fund (PF)
● कर्मचारी कल्याण निधि - Labour Welfare Fund
● तकनीकी प्रशिक्षण योजना - Technical Training Scheme
हर कोई कही न कही काम करता हैं. आज हम सबको जो सुविधाएं मिल रही हैं वो बाबासाहब के प्रयासों कि बदौलत ही मिल रही हैं.
लेकिन फिर भी लोग उस इंसान का शुक्रगुजार होने के बजाय उनको भला-बूरा कहते हैं, उनकी प्रतिमा और मूर्तियों की विटंबना करते हैं.