Kamaljeet Jaswal's Album: Wall Photos

Photo 11 of 1,789 in Wall Photos

ये बातें क्या आपके नेता जानते हैं , जानते हैं तो चुप क्यों है ?
.............EVM से PNB तक , वोट लूट से पैसा लूटने तक ............
.....
अमरीका में जब evm मशीन ने अपना खेल दिखाना शुरू किया तो वहां की मिशीगन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अलेक्स hilderman ने इलेक्शन कमीशन से evm मांगी और फिर उसे अधिकारियों और पब्लिक के सामने आसानी से हैक करके दिखाया !!!
तो क्या हुआ ?
--- हुआ ये की अमरीका के इलेक्शन कमीशन ने उन्हें अपने फ्रॉड रिकग्निशन डिपार्टमेंट में जाँच अधिकारी का पद देते हुए सम्मानित किया !!!
........
अब जब ये बात अपने भारत में हैदराबाद के एक सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट " हरी प्रसाद " को पता चली तो उन्होंने अमरीका के इस प्रोफ़ेसर अलेक्स hilderman और netherland के एक हैकर रोबर्ट वेल्टीजिन को अपने खर्चे पर भारत बुलाया और भारतीय चुनाव आयोग से evm में हैकिंग सिद्ध करने के लिएevm उपलब्ध करवाने की मांग की ....
भारतीय चुनाव आयोग ने क्या कहा ?
--- चुनाव आयोग बोला की भाई हमारी मशीन हैक हो ही नहीं सकतीं ,,, हम बहुत निष्पक्षता और पारदर्शी तरीके से काम करते हैं ,समझे तुम !!☺
हरी प्रसाद --- अरे आप जबतक evm देंगे नही तब तक कैसे पता चलेगा ?
ECi --- अरे भाई बोल दिया न , हमने जो बोला वो पत्थर पर लकीर है !!!
( कुल मिला कर एक साल तक हमारे eci वाले हरी प्रसाद और उनकी टीम को टरकाते रहे )......
फिर क्या हुआ ?
--- फिर हुआ ये की हतोत्साहित होकर हरी प्रसाद ने मुम्बई के ओल्ड कस्टम हाउस के गोदाम से एक evm को अपनी जान और करियर पर खेल कर चुरा लिया , और शांति से बैठ कर अपनी टीम के साथ भारतीय evm की घटियागिरी का पर्दाफाश किया कि कितनी आसानी से राजकीय संरक्षण प्राप्त लोग इसे हैक कर सकते हैं !!!... उन्होंने evm हैकिंग का वीडियो अपनी वेबसाइट पर डाला और पूरा हैकिंग रिसर्च पेपर भी प्रकाशित किया !!! अब ये बात मीडिया को पता चली तो eci तक भी पहुंची !!!
.............
तो eci ने क्या किया ?
--- क्या क्या , eci ने उठा कर हरी प्रसाद को जेल में डाल दिया और क्या !!!
( अब याद करो की अमरीका में जिस व्यक्ति ने evm हैक करके दिखाई थी उसे अमरीका सरकार ने लोकतंत्र बचाने की खातिर सम्मानित किया था और अपने election कमीशन में विशेषज्ञ के तौर पर जोइनिंग भी दी थी ,, और अपने विश्वगुरु भारत में ? ...अपने यहाँ जेल मिली हरी प्रसाद को मित्रों