ये बलात्कारी कौन हैं इनकी शिक्षा कैसी हैं इनके संस्कार कैसे हैं और इनके जैसे हमारे समाज में कितने घूम रहे हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओ को रोकने के लिए हमारे पास क्या योजना हैं और ये और इसके जैसे गंभीर अपराध की मूल वजह क्या हैं और उनका समाधान क्या हैं
क्युकी मेरा मानना हैं की ये अपराध परिणाम हैं इक विचारधारा का, शिक्षा और संस्कार की खोट का, कुंठा का, हमारी सामाझिक वयवस्था का
मेरा मानना हैं की आप कितने ही कठोर कानून बनालो और कितनी ही कठोर सजा दे दो मगर जब तक हम समाज को वैचारिक रूप पर मजबूत नहीं करेंगे तब तक इस तरह की घटनाये होती रहेंगी और इसके लिए हमें हमारी शिक्षा और संस्कार वयवस्था में आमूल-चुल परिवर्तन की आवश्यकता होगी
और इस तरह के हादसे होने के बाद लडकियों को किसी तरह से किसी दुर्भावना का शिकार नहीं होना चाहिए अगर ये समाज आपके साथ किसी तरह का दुर्वयवहार करता हैं तो तुम्हे थप्पड़ मार कर उसका जवाब देना चाहिए क्युकी ये तुम्हारा अपराध नहीं हैं ये सारे समाज का अपराध हैं ...