Kamaljeet Jaswal's Album: Wall Photos

Photo 146 of 1,789 in Wall Photos

*खुलासाः BJP आईटी सेल में काम करने वाले युवक का दावा,हम सिर्फ़ फ़र्ज़ी खबरें फैलाते हैं, ताकि देश में तनाव रहे*

सोशल मीडिया पर दो वीडियो इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहे हैं पहला वीडियो अवि डांडिया का है और दूसरा वीडियो ध्रुव राठी का है, *दोनों ही वीडियो में बीजेपी की आई टी सेल का एक ही बन्दा महावीर बैठा हुआ है और वो बीजेपी आई टी सेल के सारे राज फाश कर रहा है,* कि कैसे बीजेपी की आईटी सेल में झूठी खबरें फैलाने का काम किया जाता है।

उसका कहना है कि वह *बीजेपी के आइ टी सेल में 2012 से 2015 के बीच ट्रोलर की हैसियत से काम कर चुका है और वहां किस तरह से पेजेस बना कर हिन्दू मुस्लिम के बीच घृणा फैलाने का काम किया जाता है* इसकी रग रग से वाकिफ है

महावीर बताता है कि बीजेपी की आईटी सेल में 150 लोग काम करते हैं, उन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का मौका मिलता है और उनके द्वारा विशेष कंटेट को ट्रोल किया जाता है और फिर उसे निचली रैंक के सद्स्यों के द्वारा शेयर किया जाता है। यह बन्दा सच बोल रहा है क्योंकि जिस तरह की मोडस ऑपरेंडी वो ट्रोलर्स की बता रहा है उस से हम जैसे लोग रोज दो चार होते है


*फेसबुक की इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत 241 मिलियन (24.1 करोड़) फेसबुक यूजर्स के साथ दुनिया में पहले पायदान पर है,* वहीं 240 मिलियन यूजर्स (24 करोड़) के साथ अमेरिका दूसरे नंबर हैं 2014 में अमेरिका पहले नम्बर पर था अब 2018 में भारत में सबसे बड़ा फेसबुक का नेटवर्क हैं। राजनीतिक दलों को जो सबसे ज्यादा आकर्षक बात लगती है वो ये है कि *भारत में फेसबुक के 50 फीसदी से ज्यादा यूजर्स की उम्र 30 साल से कम है।*

अब आप देखिए कितना पोटेंशियल है इस सोशल मीडिया में आपको जो लिखना है जिसका चरित्र हनन करना हो जिस धर्म को नीचा दिखाना हो कितनी आसानी से यह सब किया जा सकता है, आप यदि सोच रहे हैं कि दल सिर्फ चुनाव जीतने के लिए इतनी मेहनत कर रहे है तो आप गलत सोच रहे है *यह एक पीढ़ी के दिमाग मे ऐसा जहर भर रहे है जो सिर्फ 5 सालो के लिए नही सदा के लिए उसे अपना गुलाम बना कर के रखेगा।*


http://nationalspeak.com/bjp-it-cell-member-expose-bjp/