तारा शंकर और अनामिका ने सादगीपूर्ण तरीके से शादी करके समाज़ के लिए एक बहुत ही अच्छा उदाहरण पेश किया है. दोनों को बहुत बधाई !!!
Tara Shanker
ख़वातीन-ओ-हज़रात! सभी आम-ओ-ख़ास को सूचित किया जाता है कि मैंने और अनामिका ने आज शादी कर ली! ❤
कुण्डली-जन्मपत्री-ग्रह-नक्षत्रों में बचपन से कोई यकीन नहीं रहा! इसके आधार पर निर्धारित किसी ‘शुभ-मुहूर्त’ में भी कैसे यकीन होगा भला! इसलिए न मंडप, न सात फेरे, न घोड़ी, न अँगूठी, न वरमाला, न सिन्दूर, न मंगलसूत्र, न चूड़ी-चूड़ा, न लाल जोड़ा, न एक दिन के लिए राजा-रानी बनने का भ्रम या नौटंकी, न एक ढेला दहेज़, न एक चवन्नी का लेन-देन, न ईश्वर की शपथ, न प्री-वेडिंग शूट, न मेंहदी, न रोका- न भागा, न कन्यादान, न सोलह श्रृंगार, न पंडित, न कथा, न पूजा-पाठ, न नाई, न शादी का कार्ड, न कोई कर्मकाण्ड या रस्म, न जाति-धर्म, न कोई ख़र्च, न कोई दिखावा, न शादी के बाद नाम में कोई बदलाव, बस प्रेम और प्रेम विवाह! स्पेशल मैरिज ऐक्ट से शादी की (मने कोर्ट मैरिज)! शादी इतनी आसान और सादे तरीक़े से की हम दोनों ने कि कल शाम मेरे बैंक अकाउंट में मात्र 786 रूपये थे और आज शादी!