‘मोदी सत्ता ने किया था एबीपी में क़त्लेआम! स्वत: संज्ञान लें चीफ़...
‘मोदी सत्ता ने किया था एबीपी में क़त्लेआम! स्वत: संज्ञान लें चीफ़ जस्टिस, हालत अमेरिका से ख़राब!’
By
MediaVigil
-
November 18, 2018
जब सत्ता लोकतंत्र हड़पने पर आमादा हो तब सुप्रीम कोर्ट को ही पहल करनी पडे़गी!
पुण्य प्रसून वाजपेयी
पत्रकार का सवाल! राष्ट्रपति ट्रंप का गुस्सा! पत्रकार को व्हाइट हाउस में घुसने पर प्रतिबंध! मीडिया संस्थान सीएनएन का राष्ट्रपति के फैसले के खिलाफ अदालत जाना! देश भर में मीडिया की आजादी का सवाल उठना! अदालत का पत्रकार के हक में फैसला देना! ये दुनिया के सबसे पुराने लोकतंत्र की परिपक्वता है!
पत्रकार का प्रधानमंत्री के दावे को ग्राउंड रिपोर्ट के जरीये गलत बताना! सरकार का गुस्से में आना! मीडिया संस्थान के उपर दबाव बनाना! पत्रकार के कार्यक्रम के वक्त न्यूज चैनल के सैटेलाइट लिंक को डिस्टर्ब करना! फिर तमाम विज्ञापन दाताओ से विज्ञापन लेने का दवाब बनवाना! अंतत: पत्रकार का मीडिया संस्थान को छोडना! और सरकार का ठहाके लगाना! ये दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्रिक देश में लोकतंत्र का कच्चापन है!
तो क्या भारत में वाकई लोकतंत्र की परिपक्पवता को वोट के अधिकार तले दफ्न कर दिया गया है? यानी वोट की बराबरी! वोट के जरीये सत्ता परिवर्तन के हक की बात! हर पांच बरस में जनता के हक की बात! सिर्फ यही लोकतंत्र है? ये सवाल अमेरिकी घटना कही ज्यादा प्रासंगिक है क्योकि मीडिया की भूमिका ही नहीं, बल्कि चुनी हुई सत्ता के दायरे को भी निर्धारित करने की जरुरत अब आन पडी है। और अमेरिकी घटना के बाद अगर मुझे निजी तौर पर महसूस हो रहा है कि क्या वाकई सत्ता को सीख देने के लिये मीडिया संस्थान को अदालत का दरवाजा खटखटाना नहीं चाहिये था? पत्रकार अगर तथ्यों के साथ रिपोर्टतार्ज तैयार कर प्रधानमंत्री के झूठे दावो की पोल खोलता है तो क्या वह अपने प्रोफेशन से ईमानदारी नहीं कर रहा है? दरअसल जिस तरह अमेरिका में सीएनएन ने राष्ट्रपति के मनमर्जी भरे फैसले से मीडिया की स्वतंत्रता के हनन समझा और अदालत का दरवाजा खटखटाया, उसके बाद ये सवाल भारत में क्यो नहीं उठा कि सरकार के खिलाफ, जिसकी अगुवाई पीएम कर रहे हैं उनके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखाटाया जाना चाहिये?
ये किसी को भी लग सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति तो सीधे सवाल करते हुये सीएनएन पत्रकार दिखायी दे रहा है। सब सुन रहे हैं, ऐसा भारत मे तो दिखायी नहीं देता! फिर किसे कैसे कटघरे में खडा किया जाता? तो जरा सिलसिलेवार तरीके से हालात को समझें, जिसमें कही प्रधानमंत्री नजर नहीं आते लेकिन हर कार्य की सफलता-असफलता को लेकर जिक्र प्रधानमंत्री का ही होता है! मसलन हरियाणा में योगेन्द्र यादव की बहन के हास्पिटल पर छापा पडता है तो योगेन्द्र यादव इसके पीछे मोदी सत्ता के इशारे को ही निशाने पर लेते हैं। उससे काफी पहले एनडीटीवी और उसके मुखिया प्रणव राय को निशाने पर लेते हुये सीबीआई – इनकम टैक्स अधिकारी पहुंचते हैं तो प्रणव राय बकायदा प्रेस क्लब में अपने हक़ की अवाज़ बुलंद करते हैं और तमाम पत्रकार-बुद्धिजीवी साथ खडे होते हैं निशाने पर और कोई नहीं मोदी सत्ता ही आती है। फिर हाल में मीडिया हाउस क्विंट के दफ्तर और उसके मुखिया के घर इनकम टैक्स का छापा पडता है तो क्विंट के निशाने पर भी मोदी सत्ता आती है।
इस तरह दर्जनो मामले मीडिया को ही लेकर उभरे, निशाने पर मोदी सत्ता को ही लिया गया। और सबसे बडी बात तो ये है कि जो भी छापे पड़े उसमें कहीं से भी कुछ ऐसा दस्तावेज़ सामने आया नहीं जिससे कहा जा सके कि छापा मारना सही था! यानी किसी को भी सामाजिक तौर पर बदनाम करने के लिए अगर सत्ता ही संवैधानिक संस्थानों का उपयोग करने लगे तो ये सवाल उठना जायज़ है कि आखिर अमेरिकी तर्ज पर कैसे मान लिया जाये कि भारत में लोकतंत्र जिन्दा है! क्योकि अमेरिका में संस्थान ये नहीं देखते कि सत्ता में कौन है, बल्कि हर संस्थान का काम है संविधान के दायरे में कानून के राज को ही सबसे अहम माने। तो क्या भारत में संविधान ने काम करना बंद कर दिया है? हाल की घटना को ही परख लें तो कर्नाटक संगीत से जुडे टीएम कृष्णा का कार्यक्रम जिस तरह एयरपोर्ट अथॉरिटी और स्पीक-मैके ने रद्द किया तो निशाने पर मोदी सत्ता ही आ गई । और ध्यान दें तो कर्नाटक संगीत को लेकर बहस से ज्यादा चर्चा मोदी सत्ता को लेकर होने लगी। चाहे इतिहासकार रामचद्र गुहा हों या फिर नृत्यांगना व राज्यसभा सदस्य सोनल मानसिंह या फिर पत्रकार- कॉलमनिस्ट तवलीन सिंह , ध्यान दें तो बहस इसी दिशा में गई कि आखिर संगीत कैसे भारत-विरोधी हो सकता है? या मोदी विरोध को कैसे भारत विरोध से जोड़ा जा रहा है या मोदी सत्ता को निशाने पर लेकर लोकप्रिय होने का अंदाज संगीतज्ञो में भी तो नहीं समा गया! यानी चाहे अनचाहे देश के बहस के केन्द्र में मोदी सत्ता और लोकतंत्र दोनो हैं! और इसी के इर्द-गिर्द चुनावी जीत या वोटरों के हक को लेकर लोकतंत्र का ताना-बाना भी और कोई नहीं राजनीतिक सत्ता ही गढ़ रही है!
तो ऐसे में रास्ता क्या होगा या क्या हो सकता है, ये सवाल हर किसी के जहन में होगा ही। यानी चुनाव ही लोकतंत्र का एकमात्र मतलब है! चाहे इस दौर में सीबीआई की साख इतनी मटियामेट हो गई कि सुप्रीम कोर्ट में ही झगड़ा नहीं गया बल्कि जांच करने वाली देश के सबसे बडी एंजेसी सीवीसी यानी सेन्द्रल विजिलेंस कमीशन तक पर अंगुली उठने लगे। और संघीय ढांचे पर खतरा इस तरह मंडराने लगे कि आंध्रप्रदेश और बंगाल ने सीबीआई की जांच से नाता तोड़ उनके अधिकारियों पर राज्य में घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया! कल कई दूसरी केन्द्रीय एंजेसियों या संस्थानों पर दूसरी राज्य सरकारें रोक लगायेंगी! यानी सत्ता के जरिये केन्द्र-राज्य में लकीर इतनी मोटी हो जायेगी कि चुनी हुई सत्ता की मुठ्ठी संविधान से बड़ी होगी। और ये बहस इसलिए हो रह है कि चुनी हुई सत्ता की ताकत संविधान से कैसे बडी होती है, ये हर किसी के सामने खुले तौर पर है।
तो ऐसे में पहल कौन करेगा! नजरें संविधान की व्याख्या करने वाले सुप्रीम कोर्ट पर ही जायेगी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट को लेकर फिर ये सवाल उठेगा कि जनवरी में ही तो चार जस्टिस पहली बार चीफ जस्टिस के खिलाफ ये कहते हुये प्रेस कान्फ्रेस कर रहे थे कि ” लोकतंत्र पर खतरा है।” न्यूज चैनलों के कैमरे ने इस वक्तव्य को कैद किया। अब के चीफ जस्टिस रंजन गगोई ने ही जनवरी में लोकतंत्र के खतरे का जिक्र किया था! तो ऐसे में क्या अब चीफ जस्टिस रंजन गगोई को खुद ही कोई ऐसी पहल नहीं करनी चाहिए जिससे लोकतंत्र सिर्फ चुनावी वोट में सिमटता दिखायी ना दे। बल्कि देश के हर संवैधानिक संस्थान की ताकत हर किसी को समझ में आए। जनता से लेकर प्रोफेनल्स तक इस अहसास से काम करें कि देश में लोकतंत्र ही काम करेगा । पर ये होगा कैसे? जिस तरह मीडिया की भूमिका ही अलोकतांत्रिक हालात को सही ठहराने या खामोश रहकर सिर्फ सत्ता प्रचार में जा सिमटी है, ऐसे में उसमें सत्ता पर दवाब डालने या सत्ता को संविधान की सीख देने वाली कोई हैसियत बची नहीं है, इससे इंकार किया नहीं जा सकता! तो सुप्रीम कोर्ट यानी चीफ जस्टिस भी क्या करें? ये सवाल भी कोई कर सकता है कि कोई शिकायत करे तो ही तो सुनवाई होग! अगला सवाल ये भी हो सकता है कि कोई शिकायत करने की हालात में होगा कैसे, जब संस्थानों तक पर दबाव हो!
चूंकि लोकतंत्र का दायरा मोदी सत्ता से टकरा रहा है, तो फिर ऐसे में टेस्ट केस एबीपी न्यूज चैनल को ही बनाया जा सकता है। क्योकि अन्य घटनाओ में परोक्ष तौर पर मोदी सत्ता दिखायी देती है लेकिन एबीपी के मामले में ये प्रत्यक्ष है। इस न्यूज चैनल के कार्यक्रम “मास्टरस्ट्रोक” में प्रधानमंत्री के दावे की पोल खोली गई जिससे नाराज होकर मोदी सरकार के तीन कैबिनेट मंत्रियों ने ट्वीट किया। उसके बाद जब जमीनी स्तर पर और ज्यादा गहराई से तथ्यों को समेटा गया और दिखाया गया तो मोदी सत्ता खामोश हो गई। यानी नियमानुसार तो तीन कैबिनेट मंत्रियो की आपत्ति को भी कोई चैनल अगर अनदेखा कर सच दिखाने पर आमादा हो जाये तो कैसी रिपोर्ट आ सकती है, ये 9 जुलाई को बकायदा सच नाम से मास्टरस्ट्रोक कार्यक्म में हर किसी ने देखा। लेकिन इसके बाद सत्ता की तरफ से खामोशी के बीच झटके में जिस तरह सिर्फ एक घंटे तक सैटेलाइट लिंक को डिस्टर्ब किया गया जिससे कोई भी मास्टरस्ट्रोक कार्यक्रम ना देखे और सैटेलाइट डिसटर्ब करने की जानकारी भी चैनल खुले तौर पर अपने दर्शको को बताने की हिम्मत न दिखाये। और विज्ञापन देने वालों के उपर दवाब बनाकर जिस तरह विज्ञापन भी रुकवा दिया गया उसकी मिनट-टू-मिनट जानकारी तो एबीपी न्यूज़ चैनल के भी पास है!
इसका पटाक्षेप न्यूज चैनल के संपादक को हटाने से किया गया और उसके 24 घंटे के बाृद मास्टरस्ट्रोक कार्यक्रम देखने वाले एंकर को भी हटाया गया! उसके बाद कैसे सब कुछ न सिर्फ ठीक हो गया यानी सैटेलाइट लिंक खराब होना बंद हो गया, विज्ञापन लोट आये और चैनल की माली हालत में भी काफी सुधार हो गया! तो क्या सुप्रीम कोर्ट या फिर चीफ जस्टिस रंजन गगोई साढे़ तीन महीने पुराने इस मामले को टेस्ट केस बना कर मीडिया की स्वतंत्रता पर सत्ता से सवाल नहीं कर सकते हैं? क्योकि पहली बार सारे तथ्य मौजूद हैं। पहली बार केस ऐसा है जिसमें तानाशाही भरा रुख या मीडिया की स्वतंत्रता हनन का मामला अमेरिका से ज़्यादा भारत में लग रहा है! ये अलग बात है कि एडिटर्स गिल्ड हो या प्रेस काउसिंल या न्यूज चैनलो की संस्था नेशनल ब्राडकास्टिग एसोसिएशन, किसी ने भी कोई पहल तो दूर खामोशी इस तरह ओढ़ी कि यह सिलसिला देश में अलग अलग तरीके से लगातार जारी है। सभी लोकतंत्र के इस मॉडल को 2019 तक यानी वोट डालने का वक्त आने तक सही मान रहे हैं या गलत मानते हुये भी खामोशी बरते हुये है?
तो आखरी सवाल यही है कि जब चुनाव में ही लोकतंत्र को सिमटाया जा रहा है और लोकतंत्र का हर खम्भा सत्ता को बनाये रखने में ही अपनी मौजूदगी दर्ज करने के लिये बेबस है तो फिर इसकी क्या गांरटी है कि 2019 के बाद लोकतंत्र संस्थानों के जरिये या फिर संविधान के जरिये जमीन पर नजर आने लगेगा? 1975 में तो आपातकाल लगा था, लेकिन 2018 में संविधान खारिज किये बिना सब कुछ सत्तानुकुल बनाए रखने का हुनर सीख लिया गया है। अब ये सीख देश को मिल चुकी है कि वोट से सत्ता बदलती है लोकतंत्र नहीं लौटता!
मोदी के झूठ की पोल खोलती एबीपी की यह ख़बर आप यहाँ देख सकते हैं..
लेखक वरिष्ठ टी.वी.पत्रकार हैं। एबीपी में मास्टर स्ट्रोक कार्यक्रम प्रस्तुत करते थे।
मीडिया विजिल से जुड़ने के लिए शुक्रिया। जनता के सहयोग से जनता का मीडिया बनाने के अभियान में कृपया हमारी आर्थिक मदद करें।
आर्थिक मदद के लिए क्लिक करें
TAGS
Previous articleप्रपंचतंत्र : ज़माने का हाल बताते शब्द
Next articleMP : आला मंत्रियों की सीट पर बीड़ी-सी सुलगती जिंदगी के बीच एक निर्दलीय से आस
RELATED ARTICLESMORE FROM AUTHOR
दुष्यंत का नाम लिए बिना कविता का इस्तेमाल, ये कैसी नैतिकता TV9 भारतवर्ष ?
एक कमीशनख़ोर संघी ने प्रसून को मैसेज भेजा- ‘आप जैसे लोगों को देश में रहने का हक़ नहीं !’
‘आज तक’ का हाथ, प्रियंका गाँधी के साथ क्योंकि सवाल धंधे का है!
1 COMMENT
क्या सच में मोदी सत्ता का गुलाम हो चुका है भारत का मीडिया.... | Pranam IndiaNovember 19, 2018 at 2:02 pm
[…] मीडिया विजिल में प्रकाशित इस लेख के कुछ चुनिन्दा […]
Reply
LEAVE A REPLY
This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.
अपील
मीडिया विजिल से जुड़ने के लिए शुक्रिया। जनता के सहयोग से जनता का मीडिया बनाने के अभियान में कृपया हमारी आर्थिक मदद करें।

Recent Posts
चंपारण: कभी निलहों ने लूटा, अब सरकारी उदासीनता निगल रही है गन्ना किसानों की जिंदगी
समाजवाद: एक संवाद भगत सिंह से चावेज़ तक
PM की रैलियों के बावजूद अखबारों में छाया कांग्रेस का मेनिफेस्टो! किसने क्या देखा और छापा?
वोट करने से पहले किन बातों का रखें ध्यान? पढि़ए 200 विद्वान लेखकों के आसान नुस्खे!
IIT-BHU में श्री श्री रविशंकर के व्याख्यान का विरोध, छात्रों ने निकाला पर्चा