Kamaljeet Jaswal's Album: Wall Photos

Photo 440 of 1,789 in Wall Photos

क्या आपको पता है दोस्तोडॉ0 भीमराव अम्बेडकर के बारे में लोग उन्हें सिर्फ सविधान निर्माता और दलितों की आजादी के मसीहा के रूप में जानते है। उनके द्वारा किये गए वो अविस्मरणीय कार्य जो दलितों के लिए नहीं अपितु सबके लिए थे ।1. सरदार पटेल के तीव्र विरोध के बावजूद उन्होंने महिलाओ सहित सभी को वोट का सवैधानिक अधिकार दिलवाये ये बाबा साहब देन है।2. महिलाओ को पुरुषो के समान वेतन दिलवाने का कार्य भारत की सभी वर्गो की महिलाओं को बाबा साहब की ही दें है ।3. महिलाओ के लिए प्रसूति अवकाश की व्यवस्था की ये भारत की महिलाओ को बाबा साहब की देन है ।4. 12 घण्टे काम करने की अवधी को घटाकर 8 घण्टे किए, इसी कड़ी में हफ्ते में 1 दिन के जरूरी अवकाश की व्यवस्था की भारत के सभी श्रमिकों को बाबा साहब की देन है ।5. ट्रेड यूनियन को सरकारी मान्यता दिलवाई ताकि वो कानूनन अपनी मांग उठा सके ये अधिकार बाबा साहब की देनहै ।6. भारत में एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की व्यवस्था की ताकि सरकार के किसी विभाग के बंद होने पर कर्मचारियों को नौकरियों से न निकाला जाए भारत के सभी कर्मचारियों को ये बाबा साहब की देन है ।7. कामगार वर्ग के हितो की रक्षा के लिए बिमा स्कीम लागू किया ये भारत को बाबा साहब की देन है8. हर 5 साल में वित्त आयोग की व्यवस्था की ये बाबा साहब की भारत को देन है ।9. 1925 में अपनी पी०एच०डी० की थीसिस "प्रोब्लम ऑफ़ रुप्पी- ईट्स प्रोब्लम एंड ईट्स सोल्युशन" को हिल्टनयंग कमीशन से साझा किया और भारत में रिज़र्व बैंक की स्थापना करवाई ये बाबा साहब की भारत को देन है10. एक न्यूनतम वेतनमान की व्यवस्था की ये बाबा साहब की भारत को देन है ।11. उद्योग और कृषि के उत्पादन को बढ़ाने के लिए सस्ती व प्रचुर मात्रा में बिजली की जरूरत की सिफारिश की और बिजली विभाग, निगम और ग्रीड की स्थापनासुनश्चित की ये भारत को बाबा साहब की देन है ।12. भारतीय सांख्यिकीय एक्ट बनाया जो देश में महंगाई उन्मूलन, मजदूरी, आय, लोन, बेगारी आदि सम्बंधित योजनाओके लिए महत्वपूर्ण आंकड़े मुहैया करवाता है ये भारत को बाबा साहब की देन है ।13. मजदूरो के हितों की रक्षा के लिए मजदूर विकास कोष की स्थापना ये भारत के सभी मजदूरों को बाबा साहब की देन है ।14. देश के विकास में तकनीक और कुशल कामगार की जरूरत को ध्यान में रखते हुए टेक्निकल ट्रेनिंग और स्किल्डवर्कर के लिए स्कीम बनाई ये भारत को बाबा साहब की देन है ।15. बिजली के साथ सिंचाई की उचित व्यवस्था हो, इसकी देखरेख के लिए उन्होंने दो तकनीकी संगठन की व्यवस्थाकी, जो आज सेंट्रल वाटर कमीशन एवम् सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथोरिटी के नाम से जाने जाते है ये भारत को बाबा साहब की देन है16. बिजली एवं सिंचाई के लिए प्रोजेक्ट बनाए जिनमे दामोदर वेल्ली, भाखड़ा नागल, सोन रीवर वेल्ली, हीराकुण्ड प्रोजेक्ट प्रमुख है ये भारत को बाबा साहबकी देन है ।17. हर 6 महीने में महंगाई भत्ते की व्यवस्था उन्ही की बाबा साहब देन है।18. कर्मचारियों के लिए प्रोवीडेंट फंड की स्थापना की भारत के सभी कर्मचारियों को बाबा साहब की देन है ।19. कानूनन हड़ताल करने का हक़ दिलवाया ताकि अधिकारो की रक्षा के लिए विरोध प्रकट किए जा सके बाबा साहब की देन है ।20. कर्मचारियों के वेतनमान में संशोधन की कानूनन व्यवस्था की भारत के कर्मचारियों को बाबा साहब की देन है"फादर ऑफ़ मॉडर्न इंडिया बाबा साहब डॉ0 भीमराव जी अम्बेडकर"