देश के 5 साल के प्रति 100 बच्चो में से 43 बच्चे और गुजरात के 100 बच्चो में से 45 बच्चे कुपोषण - भुखमरी से पीड़ित हो और अपनी और देश के विकास की जूठी पब्लिसिटी के लिए खरबों रु का खर्च कोई देश भक्त या राष्ट्रवादी सरकार नहीं कर सकती.
गुजरात के प्रति 100 बच्चो में से 16 बच्चे ST है, जिस में से 14 बच्चे कुपोषित है. SC के 8 बच्चे है जिस में से 6 बच्चे कुपोषित है. OBC के 54 बच्चे है. जिस में से 23 बच्चे है. क्या एसटी, एससी और ओबीसी हिन्दू है ? क्या गूजरात और देश में कोई हिन्दूवादी सरकार है ?
अब प्रश्न ये उठा है कि वर्तमान केंद्र सरकार राष्ट्रद्रोही है या राष्ट्रवादी ? देशद्रोही है या देश भक्त ?
मोदी मिडिया मुफ्त में नहीं बना, 130 करोड़ भारतवासियों से वसूले गए टेक्स से भरी जा रही देश की राष्ट्रिय तिजोरी से 4 साल में 4300 करोड़ रु. कोर्पोरेट घरानों के प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मिडिया को चुकाए गए है.
4 साल में 4300 करोड़ रु. RSS के कट्टर जातिवादी ब्राह्मण नेताओ के प्रधान सेवक मोदीजी ने अपनी और अपनी सरकार के प्रचार प्रसार के लिए उडाये है. जिस में विदेशो के प्रवासों के आउटडोर प्रचार के लिए "मोदी...." "मोदी...." जैसी इवेटस और प्रचार के लिए 4 साल में 400 करोड़ रु. खर्च किये गए है.
https://www.jansatta.com/national/rti-reavealed-that-narendra-modi-government-spent-4300-crore-rs-on-media-expances-in-his-tenure/657852/