19जो लोग बाबा साहब की मूर्तियां तोड़ रहे है,उनको मेरा जबाब
कैसे तोडोगे हावर्ड विश्वविद्यालय की तख्ती को जिसमें बाबा साहब को सिंबल आफ नॉलेज लिखा है?
कैसे तोडोगे उन चीन के स्कूलों को जिनमें बाबा साहब को पढाया जायेगा?
कैसे तोडोगे भारत के संविधान को जो भारत की रीड की हड्डी है?
कैसे तोडोगे उन करोड़ों लोगों के दिलों को जिनमें बाबा साहब बस्ते है?
कैसे तोडोगे उस हीराकुंड बांध को जो उनके दिमाग की उपज थी ?
कैसे तोडोगे उस नर्मदा जल परियोजना को जो उनके दिमाग की उपज थी ?
कैसे तोडोगे उस पावर ग्रिड सिस्टम को जिससे पूरे भारत की बिजली व्यस्था नियंत्रित होती है। ये भी उनके दिमाग की उपज थी ?
कैसे तोडोगे उस वाटर ग्रीड सिस्टम को जो पूरे देश की भूमि और इंसानों की प्यास भुझा रहा है। ये भी उनके दिमाग की उपज थी ?
कैसे तोडोगे भारत की उस रिजर्व बैंक को जिससे पूरे भारत का बैंकिंग सिस्टम चलता है। ये भी उन्ही की दिमाग की उपज थी ?
कैसे तोडोगे उस व्यस्था को जिससे प्रसूता स्त्री को 90 दिन का अवकाश मिलता है वो भी बिना सेलरी कटे। ये भी उनकी दिमाग की ही उपज थी ।
कैसे तोडोगे उस व्यस्था को जिसमे एक मज़दूर 14 घण्टे के बदले केवल 8 घण्टे और सप्ताह में एक छुट्टी मिलती है ये भी उनके दिमाग की उपज थी ।
कैसे तोडोगे उस व्यवस्था को जिसमें मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का हक दिया है ये भी उनके दिमाग की उपज थी ?
कैसे तोडोगे उस वित्त आयोग को जो भारत का बजट बनाता है ये भी उन्ही के दिमाग की उपज थी?
कैसे तोडोगे उस योजना आयोग को जो हर साल भारत के विकास के लिए योजना बनाते हैं ये भी उनके दिमाग की उपज थी ?
कैसे तोडोगे इन जयभीम लिखे सेन्टरों को जो हर जगह मौजूद हैं
इस पोस्ट को इतना शैयर करो कि बाबा साहब का बिरोध करने वालों के मूंह बंध हो जायें