Kamaljeet Jaswal's Album: Wall Photos

Photo 1,483 of 1,789 in Wall Photos

हाॅब्सन - जाॅब्सन : दि डिफिनिटिव ग्लाॅसरी आॅफ ब्रिटिश इंडिया ( संपादकः हेनरी यूल एवं ए. सी. बर्नेल ) में " मथुरा " की एक रोचक व्युत्पत्ति बताई गई है।

मथुरा का क्रूड रूप ( अपरिष्कृत रूप ) मठौरा है।

वह क्षेत्र, ग्राम ( ऊर ) जहाँ मठों की प्रधानता हो, वह मठौरा है। मठौरा का परिष्कृत रूप मथुरा है।

फाहियान ने मथुरा में 20 बौद्ध मठ देखे थे और ह्वेनसांग ने 20 से अधिक बौद्ध मठ मथुरा में देखे थे।

19 वीं सदी के उत्तरार्द्ध में कनिंघम ने मथुरा और आस - पास के इलाकों में खुदाई कराई थी।

अनेक बौद्ध विहार के लिखित पुरातात्विक सबूत मिले थे जैसे यस विहार, हुविष्क विहार, ककाटिका विहार आदि।

कनिंघम को जिन विहारों के नाम ब्राह्मी में लिखे मिले थे, तस्वीर उनकी काॅपी है।