मौलाना साहब, जन्नत में कौन जायेंगे?
मौलाना - मुसलमान I
जी, कौन मुसलमान? शिया या सुन्नी.?
मौलाना - बेशक सुन्नी जनाब।
जी सुन्नी में कौन.? मुकल्लिद या गैर-मुकल्लिद.?
मौलाना- मुकल्लिद !
जी, मुकल्लिद में तो चार हैं। उनमें से.?
मौलाना - हनफी , और कौन.?
जी, पर हनफी में तो देबबंदी और बरेलवी दोनों हैं फिर उनमें..
मौलाना - देबबंदी I
बहुत शुक्रिया, पर देबबंदी में भी तो हयाती और ममाती दोनों हैं, उनमें से कौन.?
इसके बाद मौलाना साहब गायब हो गये और दोबारा दिखे ही नहीं...!!
ऐसा कोई धर्म-मजहब नहीं जिसमें ऊंच नीच, भेदभाव और असमानता न हो बशर्ते किताबों में जो मर्जी लिखा हो मगर समाज की हकीकत यही है कि धर्म ही है जो सिखाते हैं आपस मे बैर रखना। #आर_पी_विशाल।।