देश व प्रदेश के विकास में युवा वर्ग की महत्वपूर्ण भूमिका। युवा भगवान गौतमबुद्ध के ‘बुद्धम्-शरणम्-गच्छामि’ एवं ‘अप्प दीपो भव’ सूत्र का अपने जीवन में अनुसरण करते हुए आगे बढ़ेंगे, तो उनके विकास के साथ-साथ प्रदेश एवं देश का विकास होगा।
प्रदेश में युवाओं के रोजगार की अपार सम्भावनाएं। राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में बड़े स्तर पर योजनाएं संचालित की जा रही हैं।
सम-विषम परिस्थितियों में सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिये। सरकार में प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को अन्य प्रदेशों में रोजगार के लिये भटकना नहीं पडे़गा। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी जनपदों के उद्योगों का विकास तेजी से किया जाए, ताकि युवाओं को प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके।