सुरजा एस's Album: Wall Photos

Photo 115 of 5,496 in Wall Photos

1142/Mujhe Teri Mohabbat Ka Sahara / मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
#SureshParihar
Indra Suresh Parihar
दिल शाद था के फूल खिलेंगे बहार में
मारा गया गरीब इस ही ऐतबार में

मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
अगर तूफां नही आता किनारा मिल गया होता

न था मंजूर किस्मत को, न थी मर्ज़ी बहारों की
नहीं तो इस गुलिस्ताँ में, कमी थी क्या नज़ारों की
मेरी नज़रों को भी कोई नज़ारा मिल गया होता

खुशी से अपनी आँखों को मैं अश्कों से भीगो लेता
मेरे बदले तू हस लेती, तेरे बदले मैं रो लेता
मुझे ऐ काश तेरा दर्द सारा मिल गया होता

मिली है चाँदनी जिनको, ये उनकी अपनी किस्मत है
मुझे अपने मुक़द्दर से फकत इतनी शिकायत है
मुझे टूटा हुआ कोई सितारा मिल गया होता



Song Videos

Additional Information
गीतकार : आनंद बक्षी, गायक : लता - रफी, संगीतकार : लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, चित्रपट : आप आये बहार आई (१९७१) / Lyricist : Anand Bakshi, Singer : Lata Mangeshkar - Mohammad Rafi, Music Director : Laxmikant Pyarelal, Movie : Aap Aaye Bahaar Ayee (1971)