सुरजा एस's Album: Wall Photos

Photo 174 of 6,160 in Wall Photos

आज की मुलाकात बस इतनी
कर लेना बाते कल चाहे जितनी
अच्छी नहीं होती है ज़िद इतनी
देखो हमें तुमसे हैं प्रीत कितनी

प्यार जो किया है जताते हो क्यों
बात ऐसी होठों पे लाते हो क्यों
और हम जो पूछे सताते हो क्यों
अभी अभी आए, अब जाते हो क्यों

कभी कभी ऐसे भी आया करो
चाँद निकले तो घर जाया करो
आएँगे जाएँगे मर्जीसे हम
प्यार है तो नाज़ भी उठाया करो
जैन