सुरजा एस's Album: Wall Photos

Photo 193 of 6,355 in Wall Photos

आज पुरानी राहों से कोई मुझे आवाज़ ना दे
दर्द में डूबे गीत ना दे, ग़म का सिसकता साज़ ना दे

बीते दिनों की याद थी जिन में, मैं वो तराने भूल चूका
आज नई मंज़िल है मेरी, कल के ठिकाने भूल चूका
ना वो दिल ना सनम, ना वो दिन धरम
अब दूर हूँ सारे गुनाहों से

टूट चुके सब प्यार के बंधन, आज कोई जंजीर नहीं
शीशा-ए-दिल में अरमानों की, आज कोई तस्वीर नहीं
अब शाद हूँ मैं, आज़ाद हूँ मैं
कुछ काम नहीं है आहों से