सुरजा एस's Album: Wall Photos

Photo 640 of 6,667 in Wall Photos

इतना आसान नही होता
यूँ पुरुष का जन्म ले लेना

अनगिनत दुआओं और
बेहिसाब मन्नतों के धागों की
पैदाइश होते हैं ये पुरुष

और उस पर भी ज़िंदा रहने के लिए
इन्हें चाहिये
सिंदूर, बिंदी, मंगलसूत्र, बिछिया, लाल चूड़ियाँ और लाल चुंदरी
और हरी - हरी मेंहदी के पुख्ता कवच कुण्डल भी

...तब कही जाके इनकी ज़िंदगी सुरक्षित हो पाती है

और औरत
क्या गज़ब जिजीविषा है औरत में
लाखों बद्द्दुआओं और बेहिसाब हिकारत के बाद भी
वो जन्म लेती है
ज़िंदा रहती है
और जी के दिखा देती है...!!