सुरजा एस's Album: Wall Photos

Photo 776 of 6,127 in Wall Photos

हे राम!!!
आज की सीता
पूँछ रही कुछ सवाल
क्या दे सकोगे जवाब???
क्या भरोसा नहीं था अपने प्यार पर???
फिर क्यूँ मन डोला अपने ऐतवार पर???
क्या यही थी तुम्हारे प्यार की सुरक्षा???
क्या जरूरी थी अग्निपरीक्षा???
क्या वो अग्निपरीक्षा
जोड़ पायी
आज तक दिलों के तार को???

नहीं जली, सीता!
जल गया,
प्यार का, विश्वाश का, वो धागा
जिसमें पिरोती है, हर सीता
अपने सपने, अपनी दुनिया,
सीता और अग्निपरीक्षा
पर्याय बन गए
युगों- युगों तक के लिए
कब तक देगी सीता
ये अग्निपरीक्षा
क्यूँ नहीं कह गए ???
हे राम क्या दे सकोगे जवाब???

अंश तुम्हारा था,
देश निकाला भी तुम्हारा था,
समाज भी तुम्हारा था,
मेरा क्या था???
सिर्फ धरती की वो गोद???
जिसमें समाना होता है हर सीता को
या फिर श्राप था मेरे साथ
नारी होने का???
हे राम क्या दे सकोगे जवाब???

मर्यादा पुरुषोत्तम थे तुम,
वीरता और शौर्य के प्रतीक थे तुम,
पर कैसे मानूँ ये सच???
कहाँ तोड़ पाये थे तुम
सामाजिक बेड़ियों को,
कहाँ देख पाए थे तुम
सीता के मन की पीड़ा को,
क्यूँ विस्मृत कर दिया
सीता के अस्तित्व को???
जिस मातृरूपेण शक्ति की उपासना
उसी की प्रतिरूप नारी की अवहेलना???
हे राम क्या दे सकोगे जवाब???