सुरजा एस's Album: Wall Photos

Photo 1,510 of 6,139 in Wall Photos

दिल में छुपा राजें वफा का नाम किसका है ,
बदली है फ़िजा गुलाबी सलाम किसका है ।

नजरें छुपा - छुपा करते हैं वो सितम ऐसे ,
बिन खंजर व कटारी के कत्लेआम किसका है ।

दिलों जान में भरी जिसने इश्क की खुशबू ,
ये खुदा तू ही बता ये नूरानी ईनाम किसका है ।

चांदनी उतर कर राहों में बिखर गई यारों ,
नूरें इबादत में यह दिलकश पयाम किसका है ।

दिवाने हैं सभी इश्क के #राधा हो या #मीरा ,
अल्फाज़े #गज़ल में गुलजार कलाम किसका है ।
Ssm