सुरजा एस's Album: Wall Photos

Photo 3,004 of 6,144 in Wall Photos

पानी मे तीन दिन तक खड़े हो के लगातार #कराहती रही #गर्भवती हथिनी ..!!

#शक्तिमान नामक घोड़े की केवल #टांग टूटी थी तो महीनों तक मातम हुआ था क्योंकि बीजेपी शासित राज्य में हुई थी।

अब ये केरल के #मल्लापुरवा की घटना जिसे मिनी पाकिस्तान भी कहते है जहाँ एक गर्भवती #हथिनी को अन्नानास में पटाखे खिला दिए गए उनके फटने से हथिनी दर्द से कराहते हुए नदी में खड़ी हो गयी और तीन दिन तक पानी मे खड़ी रही,

अंत मे उसकी दुःखद मृत्यु हो गयी। फिर भी सब चुप है क्योंकि राज्य में #कांग्रेस का शासन है और केरल में तथाकथित सब पढ़े लिखे भी है !!

#पेटा वाले जाने कहाँ किस बिल में घुस गए.. #बीबीसी वाले हाथी के लिये #कविता करवा रहे क्योंकि वो ये कारनामा करने वालो के बारे में लिख नही सकता !!

इस देश मे इतने निर्दयी,क्रूर, #नरपिशाच हो गए है जो अपने #मनोरंजन के लिये जानवरों तक को अपने हैवानियत का शिकार करने लगे है।

3 महीने से घर मे कैद हो कर भी अक्ल नही आ रही !! प्रकृति और #प्राकृतिक संसाधनों से खिलवाड़ करने वालो ईश्वर से डरो उन्होंने तुमको अपनी श्रेष्ठ कृति बनाया पर मेरी #नज़र में तुम तो जानवर से भी #बदतर हो.. बनाने वाला भी बना के पछता रहा होगा !!

हे #हैवान रूपी इंसान !
तुम्हारे लिए यू ही नहीं #कोरोना आया,.. कभी आंधी, कभी तूफान,कभी बाढ़, तो कभी #टिड्डी आ रही है। लगता है ईश्वर भी तुम्हारी शक्ल नही देखना चाहता है।
इस धरती पर रहने का जितना हक तुम्हारा है उतना ही जानवरो का भी है।

ये क्यों #भूल जाते हो!!