प्रभु सागर's Album: Wall Photos

Photo 8 of 124 in Wall Photos

#ये_कैसी_पूजा?
छवि बेटा कहां हो'? - माया ने अपनी दस साल की बेटी को आवाज लगाई। 'मम्मा मैं यहां हूं' - सोफे के पीछे से आवाज आई ।

'यहां क्या कर रहा है मेरा बच्चा'?

'मैं खेल रही हूं मम्मा'।

'चलो जल्दी से तुम्हें नहला कर तैयार कर दूं, वर्मा अंकल के घर जाना है। उनके यहां कन्या पूजन हैं'।

'मम्मा ये कन्या पूजन क्या होता हैं'?

"अभी नवरात्र चल रहा है जिसमें मां दुर्गा की पूजा होती हैं, मां दुर्गा जो असुर का संहार करती हैं। सप्तमी से ही कुंवारी कन्याओं का पूजन किया जाता है और उन्हें भोजन कराया जाता हैं" - माया ने कहा।

'"कन्याओं को भोजन कराने से क्या होता हैं?" -छवि ने पूछा।

'"कन्याओं को भोजन कराने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों को सुख - समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं'और छोटी कन्याएं मां दुर्गा का रूप होती हैं, इसलिए वो आपको बुलाने आई थी " - माया ने कहा।

'मम्मा और जब लड़की बड़ी हो जाती हैं तो वो मां दुर्गा का रूप नहीं होती हैं क्या ?

'हां तब भी होती हैं' - माया ने कहा।

फिर उसकी पूजा क्यों नहीं करते'? 'उसे मारते - पिटते और उसका अपमान क्यों करते हैं'? ये कैसी पूजा है?

'माया निरूत्तर, अपने बदन पर लगे चोट को साड़ी से ढकने लगी'.........।