नर्मदा के संरक्षण के लिए समर्पित रहे अमृतलाल वेगड़ उनका जन्म 3 अक्टूबर, 1928 में आज ही मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुआ । वह एक अच्छे चित्रकार और हिंदी, गुजराती साहित्यकार भी थे । नर्मदा संरक्षण में बड़ी भूमिका निभाई । 1977 में 50 वर्ष की आयु में और दूसरी बार 2002 में 75 वर्ष की उम्र में नर्मदा की परिक्रमा की । नर्मदा के ऊपर चार किताबें भी लिखी हैं । अमृतस्य नर्मदा, तीरे-तीरे नर्मदा, और नर्मदा तुम कितनी सुंदर हो और सौंदर्य की नदी नर्मदा जिसे काफी प्रसिद्धि मिली । साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किए गए । 6 जुलाई, 2018 को 90 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए