वाशिंगटन। 1950-60 का दौर में अमेरिका की नासा और सोवियत संघ की ‘रोस्कॉस्मस’ के बीच स्पेस में सबसे पहले पहुंचने की जंग छिड़ी थी। इसी रेस को जीतने के लिए नासा ने 1948 से टेस्टिंग के तौर पर बंदरों को स्पेस में भेजना शुरू कर दिया था। स्पेस की दुनिया में अपने इस प्रतिद्वंदी रोसकॉस्मस से आगे रहने के लिए नासा ने 1948 में ही बंदर को स्पेस में भेजना शुरू किया। 1958 में अमेरिका ने गोर्डो नाम के बंदर को अंतरिक्ष में भेजा लेकिन उसकी मौत हो गई थी। साल भर बाद 1959 में मिस बेकर और एबल नाम के बंदरों को भेजा गया और दोनों सुरक्षित वापस लौटे।