UP: औरत के डिलीवरी का वक्त हो चुका था। लेकिन डॉक्टर सिर्फ माँ या बच्चे को ही बचा सकते थे। औरत ने कहा पहले आप मेरे पति से पुछ लिजीए। डॉक्टर ने पति से पूछा तो पति ने बच्चे की मांग की। डॉक्टर ने पति के पास से एक लेटर लिख कर ले लिया। पति के बोलने पे डॉक्टर सिर्फ बच्चे को बचा सके। डॉक्टर ने ठीक उस घटना के बाद अपनी डॉक्टरी बंद कर दि।
_________________________________
शर्मनाक घटना है ये....कोई नीच पति ही होगा जो औरत के बारे में ऐसा सोचे.. अगर पति ने औरत को बचाया होता तो वो और एक बार उसे बच्चा दे सकती थी.... सोच और नियत साफ रखो मर्दों.....असली मर्द वो ही होता है...जो मुश्किल में सही फैसला ले...