Hemant Chavan's Album: Wall Photos

Photo 1,230 of 2,290 in Wall Photos

अभी हाल में भारत सरकार के प्रयासों से जैस ए मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् द्वारा "वैश्विक आतंकवादी " घोषित किया गया | भारत की इस सफलता में जिस भारतीय मूल की अमेरिकी महिला ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी उनका नाम बहुत कम लोग जानते होंगे. उनका नाम है-शालिनी दुबे. शालिनी दुबे उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के निवासी श्री राम शरण दुबे (आईएफएस अधिकारी ) तथा अमेरिकी माता की बेटी हैं, जिनका जन्म अमेरिका में हुआ और अमेरिका की नागरिक हैं और उनकी गणना वहाँ की अत्यधिक प्रभावशाली महिलाओं में होती है. उन्होंने IIT दिल्ली में भी पढाई की है. शालिनी दुबे वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में अमेरिका का नेतृत्व कर रही हैं. उनकी बहन 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान होटल ताज में मारी गयी थी. वे अमेरिकी खुफ़िआ एजेंसी सीआईए की साइबर सिक्योरिटी हेड भी रह चुकी हैं. अमेरिका सहित पूरे विश्व को आतंकवाद के मुद्दे पर सहमत करने में उनकी भूमिका सराहनीय है. माँ भारती की संताने दुनिया में जहाँ भी हैं वे देश को आर्थिक सहयोग देने के साथ साथ कूटनीतिक सहयोग भी दी रहे हैं. सुंदररमन पिचाई, सत्य नडेला, इंदिरा नूयी आदि का नाम उल्लेखनीय है.