पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 33,580 of 35,350 in Wall Photos

मंगलवार 29.05.2018
प्रथम ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष 15
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज माउंट एवरेस्ट दिवस है*

*सुविचार*

जब हम सफलता के लक्ष्य की और अग्रसर होते हैं तो हमें तीन स्थितियों का सामना करना पड़ता है....

अपमान,
विरोध और
लोगों द्वारा स्वीकारना.

मूर्ख पहले चरण पर रुक जाते हैं,
हारने वाले दूसरे चरण पर रुक जाते हैं पर
जीतने वाले तीसरा चरण पार कर जाते हैं.

अज्ञात

*इतिहास में आज*

1953 - एडमंड हिलेरी और शेरपा तेनजिंग नॉर्गे इतिहास में पहली बार माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी  Altamonte Springs (FL) U.S.A. का  है।