पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 34,019 of 35,505 in Wall Photos

आज शहडोल रेलवे स्टेशन पर खड़ा था,
सामने आकर एक बेहद खूबसूरत ट्रेन
आकर रुकी अंत्योदय एक्सप्रेस।

एक गरीब आदमी ने पूछा
क्या ट्रैन बिलासपुर जाएगी, मैंने कहा हाँ,
आपको कहाँ जाना है,
बोला जाना तो बिलासपुर है
लेकिन टिकट मेरे पास सुपरफास्ट का है,

मैन कहा ये तो पूरी ट्रैन जनरल है
किसी भी डिब्बे में बैठ जाओ,
लेकिन अगले को भरोसा नहीं हुआ कि
ये ट्रैन भी जनरल हो सकती है।
अगला नहीं बैठा।

ये failure है हमारे 70 साल का,
एक गरीब आदमी के दिमाग में घुस गया कि
हर अच्छी दिखने वाली चीज पर उसका
हक हो ही नहीं सकता।

अच्छी , दुकान, मकान, बैंक,
दफ्तर की दहलीज चढ़ने से पहले
वह 100 बार सोचता है।