बुधवार 13.06.2018
द्वितीय ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष 15
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
दान छपाकर नहीं, दान छुपाकर दो।
ढोंग का जीवन नहीं, ढंग का जीवन जिओ।
सत्य शांत होता है, असत्य शोर मचाता है।
अंतःकरण भगवान की बनाई अदालत है ।
बातों के बादशाह नहीं, आचरण के आचार्य बनों ।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1943 : स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने पनडुब्बी के द्वारा जर्मनी से टोक्यो की यात्रा शुरू की।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।
चित्र जैन मंदिरजी क्षत्रिय कुण्ड मुंगेर बिहार का है।