पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 33,832 of 35,265 in Wall Photos

शनिवार 16.06.2018
द्वितीय ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष 3
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*सुविचार*

अपने दिमाग में लगातार चल रहे विचारों पर ध्यान दें. आप किस तरह के विचारों का मंथन कर रहे हैं? अगर आप लगातार निम्न विचारों का मंथन करते हैं तो ...

मैं कमजोर हूँ,
मैं गरीब हूँ,
मैं नहीं कर सकता हूँ,
यह एक समस्या है आदि.......

विचारों को बदलें और इस तरह विचार करें....

मैं शक्तिशाली हूँ,
मैं अमीर हूँ,
मैं प्रयत्न कर सकता हूँ,
मैं इस समस्या को सुलझा सकता हूँ आदि.........

इन शब्दों को विश्वास और श्रद्धा से दोहराये. यह पहली बार में कठिन हो सकता है, किन्तु आप लगातार इसे दोहरायेंगे तो अंतर्मन का प्रतिरोध धीरे धीरे कं होगा और आपके सकारात्मक विचार अंतर्मन ग्रहण करने लगेगा. और इस प्रकार आपकी जिन्दगी में सकारात्मक बदलाव आने लगेगा. याद रखें कि शब्दों में ताकत होती है.

शब्द आपकी जिन्दगी बदल सकते हैं.
शब्द आपके सोचने का नज़रिया बदल सकते हैं.
शब्द आपके प्रतिक्रिया करने का तरीका बदल सकते हैं. शब्द आपका लोगों से व्यवहार करने का अंदाज़ बदल सकते हैं.
अलग अलग शब्द अलग अलग परिणाम देते हैं.

अज्ञात

*इतिहास में आज*
2007 : सुनीता विलियम्स अन्तरिक्ष में लगातार सबसे लम्बे समय तक रहने वाली महिला बनीं।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी जलगांव महा. का है।