रविवार 17.06.2018
द्वितीय ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष 4
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज विश्व पितृ दिवस और विश्व रेगिस्तान तथा सूखा रोकथाम दिवस*
*सुविचार*
जब दुनिया यह कहती है कि
‘हार मान लो’
तो आशा धीरे से कान में कहती है कि.
‘एक बार फिर प्रयास करो’
और यह ठीक भी है.
"जिंदगी आईसक्रीम की तरह है, टेस्ट करो तो भी पिघलती है;."
वेस्ट करो तो भी पिघलती है।
इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,
वेस्ट तो हो ही रही है.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1858 : 1857 के भारतीय स्वतत्रंता संग्राम की नायिका झांसी की रानी लक्ष्मीबाई शहीद हुई।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।