सोमवार 18.06.2018
द्वितीय ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष 5-6
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज श्रुत पंचमी और विश्व पिकनिक दिवस है*
*सुविचार*
लोभ को पांच पापों में सबसे उपर रखा गया है, उसे पाचों पाप का बाप कहां गया है. लोभ के कारण ही हम संसार में भटक रहे है.
स्नान से देह की शुद्धि,
दान से धन की शुद्धि.
ध्यान से मन की शुद्धि,
चिंतन से विचारों की शुद्धि होती है.
आओ आज से ही हम सद् चिंतन कर के निज मन को सहज सरल बनाये. पहला कदम सत्य की ओर बढ़ाने का प्रयास करे.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1576 : महाराणा प्रताप और मुगल शासक अकबर के बीच हल्दीघाटी का युद्ध शुरू हुआ।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।