4 flavours ice-cream
No 1.. खरबूजा ( मस्कमेलन )
सामग्री ---
खरबूजा के टुकड़े - 2 कप
चीनी - 2 चम्मच या स्वादनुसार
खरबूजा के बीज ( गिरी ) - 1चम्मच
आइसक्रीम स्टिक
विधि --
1.मिक्सी के जार में खरबूजा के टुकड़े और चीनी डाल कर पीस लें
2.और आइसक्रीम मोल्ड या प्लास्टिक के कप
या गिलास जो भी अवेलेबल हो उसमे डाल दें
3.फ्रीजर में रख दें जब आइसक्रीम 70℅ जम
जाये तब स्टिक लगा दें और गिरी डाल दें
बहुत ही tasty खरबूजा की आइसक्रीम तैयार
है