पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 34,051 of 35,413 in Wall Photos

बुधवार 20.06.2018
द्वितीय ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष 8
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज विश्व शरणार्थी दिवस है*

*सुविचार*

सुबह का मतलब केवल सूर्योदय नहीं होता है। यह सृष्टि की खूबसूरत घटना है जहां अंधकार को मिटाकर सूरज नई उम्मीदों का उजाला फैलाता है।
बिंदास मुस्कुराओ क्या ग़म है,
ज़िन्दगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिन्दगी का नाम ही कभी ख़ुशी कभी गम है।

अज्ञात

*इतिहास में आज*
1887 : भारत का सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन मुंबई स्थित विक्टोरिया टर्मिनस (छत्रपति शिवाजी टर्मिनस) लोगों के लिए खुला।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी Tenjim-Nathua Highway, Carrem, Near Sucur Juction, Sucur Porvorim, Goa का
है।