शनिवार 23.06.2018
द्वितीय ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष 11
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस, संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस और अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस हैं*
*सुविचार*
जिंदगी के लिए छह नियम........
१. इस सीमित जिंदगी में असीमित धन के लिए न भागें.
२. धन कमाने में इतने व्यस्त न हो जाएँ कि आप उसे खर्च करने के लिए ज़िंदा ही न रहें.
३. धन आपका नहीं है जब तक कि आप उसे खर्च करने की नहीं सोचते.
४. जब आप जवान होते हैं तो आप अपने स्वास्थ्य का उपयोग धन कमाने में करते हैं और जब आप वृद्ध हो जाते हैं तो उसी धन का उपयोग स्वास्थ्य पाने के लिए करते हैं. फर्क बस इतना है कि बहुत देर हो चुकती है.
५. खुशहाली इस बात से नहीं है कि आपके पास कितना है, वह तो इससे है कि आपकी आवश्यकताएं कितनी कम हैं.
६. इतनी मेहनत न करें कि लोगों के साथ समय बिताने की फुर्सत ही आपके पास न हो.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1757 : प्लासी की लड़ाई में सिराजुदौला ने क्लाइव की नेतृत्व वाली ब्रिटिश सेना पर हमला किया, जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।