रविवार 24.06.2018
द्वितीय ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष 12
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*आज वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस है*
*सुविचार*
सबसे बड़ी दौलत बुद्धिमानी है,
सबसे बड़ा हथियार धैर्य है,
सबसे बड़ी सुरक्षा विश्वास है,
सबसे बड़ा बलवर्धक काम हंसना है और
आश्चर्यजनक रूप से सभी अनमोल होते हुए भी मुफ्त में उपलब्ध हैं.
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1961 : भारत के पहले स्वदेशी एचएफ 24 सुपरसोनिक लड़ाकू विमान ने उड़ान भरी।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।