शनिवार 14.07.2018
आषाढ़ शुक्ल पक्ष 2
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
हीरा बनाया है ईश्वर ने हर किसी को,
पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।
आप मूल्यवान हैं, सिर्फ जब तक कि आपमें कोई ऐसी बात हो जिसे धन न खरीद पाये।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
1927 : हवाई द्वीप में विमान की पहली व्यावसायिक उड़ान शुरू हुई।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।
चित्र जैन मंदिरजी न्यू देवास रोड मालवा मिल इंदौर म.प्र. का है।