गुरुवार 19.07.2018
आषाढ़ शुक्ल पक्ष 7
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544
*सुविचार*
जिन्दगी में आने के समाचार तो
नौ महीने पहले मालूम हो जाते हैं
लेकिन जाने के समाचार नौ सैकन्ड
पहले भी पता नहीं पड़ते ।
इसलिए
मस्त रहो,
व्यस्त रहो ,
आनंदित रहो और
किसीका दिल ना दुखाओ।
अज्ञात
*इतिहास में आज*
2003 : रूस के अंतरिक्ष यात्री यूरी माले थान्को अंतरिक्ष में शादी रचाने वाले पहले व्यक्ति बने।
सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।