पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 34,953 of 35,470 in Wall Photos

गुरुवार 26.07.2018
आषाढ़ शुक्ल पक्ष 14
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज विजय दिवस (कारगिल शौर्य दिवस) है*

*सुविचार*

मित्र...........
वे आपसे प्यार करते है पर वे आपके प्रेमी नहीं है.
वे आपकी चिन्ता करते हैं पर वे आपके परिवार नहीं हैं.
वे आपका दुःख साझा कराने के लिए तत्पर रहते हैं पर उनका आपसे खून का रिश्ता नहीं है.

एक सच्चा मित्र.........
पिता की तरह डांटता है.
माँ की तरह देखभाल करता है.
बहन/भाई की तरह परेशान करता है और
अंततः आपको आपके लिए प्यार करता है.

अज्ञात

*इतिहास में आज*

2009 : भारत न्यूक्लियर सबमरिन लॉन्च करने वाला छठवां देश बना।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी उदयनगर इंदौर म.प्र. का है।