पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 35,033 of 35,344 in Wall Photos

सोमवार 06.08.2018
श्रावण कृष्ण पक्ष 9-10
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज हिरोशिमा दिवस है*

*सुविचार*

हमें पता है कि रंगोली दूसरे ही दिन मिटने वाली है ,
फिर भी वो ज्यादा से ज्यादा आकर्षक हो, कलात्मक हो,
मनमोहक हो, ये कोशिश रहती है....
जीवन भी कुछ रंगोली जैसा
ही है...
हमें पता है जिंदगी एक दिन ख़त्म हो जाएगी, फिर भी उसे खूबसूरत बनाने की कोशिश करते रहना चाहिए..पल पल.... हर पल।

अज्ञात

*इतिहास में आज*

1906 : प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी चितरंजन दास और अन्य कांग्रेसी नेताओं ने मिलकर ‘वंदेमातरम्’ समाचार पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया।

सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।

चित्र जैन मंदिरजी ग्रेटर ब्रजेश्वरी इंदौर म.प्र. का है।