पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 34,788 of 34,814 in Wall Photos

दिल का दौरा पड़ने से जैन संत का देवलोकगमन

अहिंसा क्रांति अखबार की रिपोर्ट
सूरत - 12.08.2018 समरथगच्छाधिपती पूज्य श्री उत्तममुनिजी म.सा. के आज्ञानुवर्ती पूज्य श्री भूषणमुनिजी म.सा. का आज सुबह सुरत में राई प्रतिक्रमण के पश्चात दिल का दौरा पड़ने से देवलोक गमन हो गया है, स्वर्गस्थ आत्मा शीघ्र ही शांति और समाधि प्राप्त करे.. यही शुभ भावना, मोक्षगामी आत्मा की महाप्रयाण यात्रा आज दोपहर 2.30 बजे, श्री साईं जालाराम निवास,वेसु,सूरत से उमरा घाट गयीं, ये जानकारी अमृत ढालावत सूरत ने दी।