पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 525 of 35,213 in Wall Photos

.........
बड़े चाव से #एक_मियाँ ने, घर में #बकरा
पाला जी ।
बेटी पानी देती उसको, देता मियाँ
निवाला जी ॥
स्वार्थ भरा था प्यार मियाँ का, पर बेटी का
#निश्छल था ।
सिर्फ ईद का इंतजार ही, बड़े मियाँ को
#पल___पल था ॥

ऐसी आयी ईद कि आँगन, आज लहू
से सन बैठा ।
रोज़ निवाला देने वाला, मियाँ भी
दानव बन बैठा ॥

इक झटके में बकरे का सिर,धड़ से अलग
किया देखो।
भोली बेटी समझ न पायी, ये क्या किया
मियाँ देखो ॥

रोज़ की भाँति आयी है, बकरे को देने
पानी जी ।
कलम भी रोई मेरी लिखकर, ऐसी मर्म
कहानी जी ॥

आज जरा सा भी देखो, पानी का बर्तन
नही रीता ।
सोंच रही बालक बुद्धि , क्यों बकरा पानी
नही पीता ॥

ईद के दिन भी सुस्त पड़ा है, क्यों मन में
उल्लास नही ?
कटे शीश से पूछ रही, क्या मुन्ना तुझको प्
यास नही ?