पिंकी जैन's Album: Wall Photos

Photo 718 of 35,399 in Wall Photos

सोमवार 24.09.2018
भाद्रपद शुक्ल पक्ष 15
विक्रम सम्वत् 2075
श्री वीर निर्वाण सम्वत् 2544

*आज विश्व सफाई दिवस है*

*क्षमाभाव*

त्रुटि को स्वीकार कर लेना वीरता है तथा उसे न दोहराना विवेक है। दूसरों की त्रुटि को क्षमा करना और अपनी भूलों के लिए हृदय से क्षमायाचना करना ही क्षमावाणी पर्व का उद्देश्य है। क्षमा न करने वाला व्यक्ति उस पुल को भी तोड़ देता है जिस पर कभी उसे स्वयं भी चलना पड़ सकता है। भलाई का बदला बुराई से देना शैतानियत है, भलाई का बदला भलाई से देना मानवता है तथा बुराई का बदला भलाई से देना दिव्यता है।

*इतिहास में आज*

2014 : इसरो के उपग्रह मंगलयान ने मंगल ग्रह की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया।

*सभी मित्रों को सपरिवार सादर जयजिनेंद्र, शुभप्रभात और नमस्कार। आपका दिन मंगलमय हो।*

चित्र श्री जैन मंदिरजी Thirupanamoor Tiruvannamalai Tamil Nadu. का है।